लखनऊ
कल रात से हो रही जोरदार बारिश सेल खनऊ शहर भर में जलभराव जलभराव के चलते लोगो का निकलना मुश्किल जलभराव से नही दिख रहे शहर के गड्ढे बारिश के पानी से भरे गड्ढों में गिर रहे वाहन प्रेस क्लब के पास चार पहिया वाहन धसा बलराम पुर हॉस्पिटल के सामने कार धसी शहर में निकलने वालो को हो रही परेशानी
प्रदेश में बीते 12 घंटों से लखनऊ सहित अन्य महानगरों में आधी रात से ही झमाझम बरसात से जलभराव हो गया है। तेज हवाओं के साथ बरसात के कारण जगह-जगह पर पेड़ गिर गए हैं, जिसके कारण कई जगह पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित है। प्रदेश में मेरठ व आसपास के जिलों को छोड़कर सभी जगह तेज बारिश हो रही है।मानसून की अपेक्षित बरसात से वंचित रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को भादों ने सराबोर कर दिया है। समूचा उत्तर प्रदेश बुधवार आधी रात से बादलों की आगोश में है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार ऐसे ही बने रहेंगे।
मेरठ तथा पास के जिलों में भले ही आसमान साफ है, लेकिन बीते 12 घंटे से प्रदेश के पशिïचमी, पूर्वी, मध्य, दक्षिण तथा उत्तरी भाग बादलों की आगोश में हैं। कहीं पर तेज तथा कहीं पर हल्की बारिश हो रही है। लखनऊ तथा कानपुर में तो जमकर पानी बरस रहा है। लखनऊ में तेज बारिश के साथ तूफान के कारण कई जगह पर पेड़ भी गिरे हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन में पानी भरा है। अंडरपास में भी बारिश का पानी भरा है। राजधानी के पॉश कालोनी में भी जगह- जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं।मौसम विभाग ने हमीरपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी इत्यादि जनपदों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश से यह इलाके जलमग्न हो सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ जेपी के गुप्ता के अनुसार हमीरपुर, वाराणसी, फतेहपुर के अलावा सुल्तानपुर अमेठी, गाजीपुर, झांसी, बांदा, बलिया गोरखपुर, उरई इत्यादि जनपदों में तेज बारिश की की संभावना अगले 24 घंटे तक बनी रहेगी। इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने व पुराने मकान मकानों में रह रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। एक दिन की बारिश से आधा लखनऊ को डूबा पॉश इलाकों से लेकर गली कूचों में बाढ़ सी हालत पुराने लखनऊ के घंटा घर रोड पर भरा पानी घरो के बेडरूम किचन तक घुस गया पानी हजरतगंज मॉल एवेन्यू, अलीगंज, इन्दिरानगर जानकीपुरम, चौक, ठाकुरगंज, गोलागंज सहित कई इलाके जलमग्न मौसम एलर्ट होने के बाद भी नही एलर्ट हुआ ज़िला प्रशासनघरो में सड़कों पर नव चलने जैसी स्थिति