गोलागंज का नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने किया निरीक्षण

लखनऊ। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा गोलागंज वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान के.के. हास्पिटल के पास खाली प्लाट में गंदगी एवं यहा पर नव निर्मित पुलिस चौकी के पास मलवा पाये जाने पर जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव एवं नगर अभियन्ता सतीश रावत को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल प्रश्नगत स्थल से गन्दगी/मलवा का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात रीवर बैक कालोनी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कालोनी में स्थित कूड़ा घर एवं आस-पास गन्दगी पायी गयी। इस सम्बन्ध में यहा तैनात सफाई श्रमिकों के मस्टर रोल की जानकारी उपलब्ध न कराये जाने एवं सफाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सम्बन्धित सुपरवाईजर राकेश को निलंबित करते हुए सफाई निरीक्षक राजेश कुमार का एक दिन का वेतन काटते हुए उन्हें चेतावनी जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह रिवर बैक कालोनी में अनाधिकृत रूप से किये गये अतिक्रमणों को तत्काल हटवाया जाना सुनिश्चित करें।