लखनऊ। कमिश्नर सुजीत पांडे के दिशा निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे शिकंजे में राजधानी कमिश्नरेट पुलिस को लगातार कामयाबी हासिल होती नजर आ रही है। अपराध व अपराधियों को नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस टीम दिन रात सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रही है। ताजा मामला लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके का है जहां पर तीन शातिर चोरों पर पुलिस ने शिकंजा कसकर उनको सलाखों के पीछे भेज दिया है।
आपको बता दें इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार की पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों पर शिकंजा कसा है। बीते रविवार देर रात को ठाकुरगंज इलाके के हुसैनाबाद में स्थित रज़ा मेडिकल स्टोर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। देर रात मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और दवाइयों पर हाथ साफ किया था। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी।
12 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹8 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए हैं। वही घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस टीम के इस कार्य को मद्देनजर रखते हुए लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹20 हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।