( कैसर आलम )
भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के लिए लखनऊ में
कंट्रोल रूम, कमिश्नर करेंगे योजना का शुभारंभ
लखनऊ,29 सितम्बर। राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से कई तरह के कदम उठाये जा रहे है। अब भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर लगाम लगाने एवं उन पर कार्यवाही करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी ही 24 घंटे भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मियों की निगरानी करेंगे। इसमें 12 ईमानदार और मानक पर खरे उतरने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। नोडल अफसर-डीसीपी क्राइम-पीके तिवारी को बनाया गया है।
भ्रष्टाचारियों की लिस्ट भी बन रही है। आम नागरिक भी 9454400290 सीयूजी नंबर पर शिकायत कर सकेगें। प्रमाण सहित भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मी के खिलाफ सुबूत देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस कंट्रोल रूम का एक अक्टूबर से शुभारंभ होगा, तभी से लोग शिकायत कर सकेंगे। इस योजना का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय स्वयं करेंगे। 12 ईमानदार छवि के पुलिसकर्मियों की तैनाती-सेल का नोडल अफसर डीसीपी रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। उनके अंदर में कुल 12 ऐसे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनकी विभाग में ईमानदारी छवि है।