हमें मुश्किल वक़्त में भी अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए: मौलाना हैदर अब्बास रिज़वी

लखनऊ। करबला के शहीदों की याद में अक़्सा ट्रस्ट की जानिब से इस साल कोविड-19 की वजह से वक़्फ़ मस्जिद मीर हैदर हुसैन नियर राकेट लांड्री गोलागंज की 5 मजलिसो का आयोजन ऑनलाइन हो रहा है। जिसकी आज आखरी मजलिस भी ऑनलाइन कराई गई। इन मजलिसो को मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास रिज़वी ने फज़ाइल-ए-करबला के उनवान से ख़िताब किया। मौलाना ने मजलिस को ख़िताब करते हुए कहा के हदीस में आया है की जो भी करबला में दुआ मांगेगा अल्लाह उसकी दुआ क़बूल करेगा और इमाम हुसैन अ.स की शहादत के बाद अल्लाह ने करबला की मिटटी में शिफा रखी है, मौलाना ने कहा के इमाम हुसैन हमारे लिए आइडल है, क्योकि करबला में इतनी मुसीबतो के बाद भी उन्होंने अल्लाह का शुक्र अदा किया। मौलाना ने मजलिस के आखिर में बीबी सकीना के मसाएब बयान किये। मजलिस से पहले कुरान की तिलावत को सुन्नी मौलाना कारी मोइनुद्दीन ने पढ़ी।