चौक पुलिस टीम को मिली दो बडी सफलता, वाहन चोर गिरफ्तार

लखनऊ। चौक पुलिस ने ई-रिक्शा से इलाज हेतु जाने के दौरान महिला के साथ टप्पेवाजी करने वाले दो नफर शातिर अभियुक्तों को टप्पेवाजी से प्राप्त 5000 रुपया, 60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मात्र 07 घंटे में गिरफ्तार किया तथा

एक नफर शातिर वाहन चोर को चोरी करने के बाद मात्र 5 घंटे में चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी देवेश कुमार पाण्डेय के कुशल दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चौक पुलिस टीम द्वारा दो नफर टप्पेवाजों को मय 60 ग्राम अवैध स्मैक, एक नफर शातिर वाहन चोर को मय एक अदद चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

सहायक पुलिस आयुक्त चौक आई.पी. सिंह एवं थाना प्रभारी चौक विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में काम कर रही थाना चौक पुलिस टीम उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा, उ0नि0 शिवबहादुर सिंह, उ0नि0 जयनरायण दोहरे, उ0नि0 मारुफ आलम, का0 2770 अब्दुल जलील को दो नफर टप्पेवाजी करने वाले शातिर अभियुक्त चमन एवं फिरोज, एक नफर वाहन चोर मो0 फैज को टप्पेवाजी करने के बाद मात्र 7 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता मिली । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण के पास से टप्पेवाजी के दौरान निकाले गये 5000 रुपया व 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । तथा एक नफर शातिर वाहन चोरी मो0 फैज को मोटर साईकिल चोरी करने के मात्र 5 घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद चोरी की गई मोटरसाईकिल यूपी 32 डीएफ 8678 होन्डा स्टुनर को बरामद किया । अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।