लखनऊ- मजलिसे उलेमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने पाकिस्तान में बीते दिनों सिपाहे सहाबा के बैनर तले लाखों लोगों ने यजीद ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे और इमामबाड़ो पर हमला किया था जिसको लेकर इमामबाड़ा गुफरांमाब में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की। अपने संबोधन में मौलाना कल्बे जवाद ने कहा की पाकिस्तान में जिस तरह से शिया दुश्मनी और यज़ीद से दोस्ती बढ़ रही है वो एक दिन पाकिस्तान को यज़ीदीस्तान में तब्दील कर देगी।
पाकिस्तान में एक बड़ी रैली करके इमाम हुसैन के क़ातिल यज़ीद के ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए और शियों के क़त्लेआम की तैयारी का ऐलान किया गया। हुकुमत के संरक्षण में इतने बड़े जलसे को किया गया है और शियों के क़त्लेआम की तैयारी की जा रही है। मामले को लेकर जल्द ही दिल्ली में एक जलसा करेंगे जिसमें शिया और सुन्नी उलेमा शामिल होंगे। मैं हुकूमतें पाकिस्तान को वॉर्निंग देता हूँ की शियो और दीगर अकलियत के लोगों का क़त्लेआम करने का मंसूबा बनाने वालों पर लगाम नहीं लगायी तो हम शिया सुन्नी मिलकर पाकिस्तान एंबेसी का घेराव करेंगे।