लखनऊ। राजधानी में एलडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जहां एक तरफ अवैध निर्माणों और भू माफियाओं को सख्त हिदायत दे दी है कि कोई भी हो अगर वह कानून और प्राधिकरण नियमों के तहत कार्य नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसी कड़ी में आज सुबह-सुबह एलडीए की टीम के साथ सैकड़ों पुलिस वाले राजधानी के डाली बाग स्थित मुख्तार अंसारी के अवैध बनाए गए टावर को जमींदोज करने पहुंचे।
जहां पर एलडीए द्वारा लखनऊ में मुख्तार अंसारी के बेटों के डालीबाग में बने दोनों अवैध टावर जमींदोज किए गए।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एलडीए की तेजतर्रार और इमानदार संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को जारी किया था अवैध निर्माण को लेकर आदेश। जिसको देखते हुए आज एलडीए की टीम ने पुलिस की मदद से मिलकर मुख्तार अंसारी द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद ढा दिया है।वही बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी और उनके बेटे द्वारा शत्रु संपत्ति पर अवैध मकान बनाया गया था। जिसको देखते हुए आज एलडीए ने कि है सख्त कार्यवाही।
बताया जा रहा है कि एलडीए की टीम द्वारा अवैध निर्माण को जमींदोज करने समय मौके पर झड़प भी हुई थी। लेकिन पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया इसके साथ ही कहा जा रहा है कि माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नजरें टेढ़ी है। जिसको देखते हुए लगातार उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार काम कर रही है और उनके द्वारा कराए गए अवैध निर्माणों को जमींदोज भी किया जा रहा है। सुबह-सुबह डाली बाग में एलडीए की टीम द्वारा 200 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 बुलडोजर से गिराए गए अवैध निर्माण की सूचना जैसे ही मुख्तार अंसारी के लोगों की हुई तो उन्होंने एलडीए के टीम के साथ बहस करनी चाहिए लेकिन पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया।