सरकार की गाइडाइन का पूरी तरह से पालन करके मनाए बकरीद- मौलाना सैफ़ अब्बास

लखनऊ- देश और प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ़ अब्बास ने बक़रीद को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें, बक़रीद की नमाज़ घर पर पढ़ें या फिर चार लोगों के साथ ही पढ़े, और क़ुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर बिलकुल भी मत डाले।

मौलाना सैफ़ अब्बास की जनता से अपील करते हुए कहा की सभी देशवासियो से अपील है की जिस तरह से कोरोना महामारी फैली हुई है उसके ध्यान में रखते हुए कुर्बानी का त्यौहार को करें। बकरीद के दिन दो चीजें हैं नमाज़ और कुर्बानी, नमाज़ को ईद की तरह घर में पढ़े या चार लोगों के साथ पढ़े। कुर्बानी घर के अन्दर सफाई सुथराई के साथ करें। दो बातों का ध्यान रखना है, उस जानवर की कुर्बानी करें जिसपर सरकार की पाबंदी नहीं है और कुर्बानी का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायर न करें। सरकार की जो गाइडलाइन है उसका पालन करते हुए काम करें, कुर्बानी भी कुबूल होगी, सवाब मिलेगा और सरकार की गाइड का भी पालन होगा।