लखनऊ। शहर में लगी विवादित होल्डिंग पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एतराज जताया था। जिसके बाद देर रात प्रशासन द्वारा होल्डिंग उतरवा दी गयी।
आपको बता दे कि राजधानी के कैसरबाग सहित अन्य जगह पर बकरे की फ़ोटो के साथ लिखी मैं जीव हूँ मांस नही हमारे प्रति नजरिया बदले वीगन बने की होल्डिंग लगाई गई थी। जिस पर मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर होर्डिंग हटाने की मांग की थी। मौलाना खालिद राशिद का कहना था कि बक़रीद के मौके पर मुसलमान बकरे की कुर्बानी करते है। उन्होंने एतराज जताते हुए कहा कि धार्मिक जज़्बात को ठेस पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा देर रात होल्डिंग हटा दी गयी।