लखनऊ। पश्चिमी जोन के चौक क्षेत्र में अपनी सगी साली की हत्या कर फरार अभियुक्त को पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल के साथ मात्र 6 घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा
डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा स्वयं के निर्देशन में पश्चिमी क्षेत्र थाना चौक में अपनी पत्नी को बुरी तरह मार पीट कर घायल कर एवं सगी साली की हत्या कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एडीसीपी पश्चिमी श्यामनारायण सिंह व एसीपी चौक दुर्गाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम थाना प्रभारी चौक विश्वजीत सिंह, निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार , उ0नि0 अरविन्द कुमार, का0 आशीष कुशवाह, का0 संदीप कुमार, का0 बृजेश कुमार पाण्डेय गठित की गई । अभियुक्त मो0 इरफान पुत्र मो0 सिद्दीकी उर्फ पापा नि0 422/71 तोप दरवाजा थाना सआदतगंज जनपद लखनऊ हाल पता 227/77 अस्तबल यहियागंज थाना चौक अपनी पत्नी के साथ मारपीट एवं सगी साली की हत्या कर लोहे की राड (आलाकत्ल) छुपाकर मौके से फरार हो गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना चौक पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। डीसीपी पश्चिमी के दिशा-निर्देशन पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 6 घंटे के अन्दर ही अभियुक्त मो0 इरफान उपरोक्त को हजरतगंज टैम्पो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, तथा अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा हत्या में प्रयोग किये गये आलाकत्ल (लोहे की रॉड) को भी बरामद किया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।