लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तों की धर-पकड़ लगातार जारी। एडीसीपी पश्चिमी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में काम कर रही थाना वजीरगंज पुलिस को सफलती मिली है। थाना वजीरगंज पुलिस टीम के हत्थे चढा एक शातिर चोर किशोर शर्मा पुत्र स्व0 विजय शर्मा निवासी श्रम विहार 2 नगर झोपड़पट्टी थाना आलमबाद लखनऊ । अभियुक्त के पास से नाजायज असलाह, एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा करतूस .315 बोर बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज सूर्यवली पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 श्रवण चन्द्र सिंह द्वारा चेकिंग/गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जनता नगरी शौचालय के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियक्त उपरोक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की गई । अभियुक्त एक शातिर चोर है जो कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर अपराध कारित करता है । तथा पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है, जिसके विरूद्ध कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थाना जैसे- आलमबाग, मानकनगर, वजीरगंज पर कई मुकदमें भी पंजीकृत है ।