
लखनऊ। देश में करोना वायरस के फैलने के बाद लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं और अपने घरों में कैद रहते हुए वह लोग करोना वायरस से लड़ रहे हैं। तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह से इस बीमारी से लड़ने में मुस्तैद हैं। स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम आदि पूरे तौर से मुस्तैद नजर आ रहे हैं। इसी बीच लखनऊ में अचानक यह अफ़वाह फैल जाती है कि लखनऊ जिला पूरे तौर से सील किया जा रहा है अफवाह फैलते ही यहां पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग लॉक डाउन का उलंघन कर भारी संख्या में घरो से बाहर निकल आये और देखते ही देखते राशन की दुकानों पर सब्ज़ी व दवाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।

लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर ख़रीदारी में उलझ गए।

हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत ही स्थिति को संभाला गया और जगह-जगह पुलिस के अधिकारियों द्वारा यह एलान किया गया कि पूरा लखनऊ सील नहीं होगा बल्कि वह इलाके सील किए जाएंगे जहां जहां पर करोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उसके अलावा सभी इलाके जिस तरह से चल रहे थे वैसे ही चलेंगे वहां पर राशन सब्जी दवाइयां आदि लोगों को मिलती रहेंगी।

स्थिति को संभालने के लिए पुराने लखनऊ में खुद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे सड़क पर उतरे और लोगो से अपील की के वह लोग किसी भी तरह से परेशान न हो जो चीज़े जिस तरह से मिल रही थी वैसे ही मिलेगी सड़कों पर फालतू भीड़ ना लगाएं जिनको जरूरत नहीं है वह अपने घरों को जाएं और खरीदारी करते समय दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। इस बीच लोगों में जो खरीदारी के लिए मारामारी मची उसको देखते हुए सहादतगंज के कैपल रोड पर सब्जी वालों ने सब्जियों के दाम दो गुने कर दिए जिसको लेकर खरीदारों में व दुकानदारों में तीखी बहस भी हुई। जसकी जानकारी होते ही थाना सहादतगंज प्रभारी महेश पाल मौके पर पहुंचे और लोगों को हिदायत दी कि वह सब्जियों के दाम बढ़ाकर किसी से मत ले। लखनऊ में जिन इलाकों को सील किया जाएगा, उनमें गोमतीनगर के विजय खंड में डॉक्टर नाज़िया के घर के आस-पास का इलाका, इंदिरानगर में कैफ़ अली आब्दी के घर के आस-पास का इलाका, खुर्रम नगर में करीना एंक्लेव में डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आस-पास का इलाका, गोमतीनगर में विशाल खंड में यश ठाकुर के घर के आस-पास का इलाका, सदर में मस्जिद आलीजान के आस-पास का इलाका, अस्तबल चारबाग में मोहम्मदी मस्जिद के आस-पास का इलाका, कैसरबाग के फूलबाग में मस्जिद के आस-पास का इलाका, सहादतगंज-मुजम्मिल नगर में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का इलाका, आलमनगर-तालकटोरा में लाल मस्जिद के आस-पास का इलाका, कैसरबाग के नजरबाग में मस्जिद के आस-पास का इलाका, त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आस-पास का इलाका, मड़ियांव के फैजुल्लागंज में अली हयात मस्जिद के आस-पास का इलाका एवं गुड़ंबा में रजौली मस्जिद के आस-पास का इलाका शामिल है।