
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सभी धर्मगुरुओं से एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के 377 धर्मगुरुओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको दिनचर्या सही करनी होगी, तत्कालिक लाभ से उठना होगा, रामनवमी पर कोई भीड़ नहीं होने दी। बीमारी किसी का चेहरा देखकर नहीं आती, बीमारी किसी का मजहब देखकर नहीं आती, कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल भारत सफल रहा। 21 दिन की सफलता के बाद आगे की दिशा तय की जाएगी। 21 दिन बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। हर किसान को 3 महीने तक 2 हजार मिलेगा। निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण योजना चालू है। मुख्यमंत्री ने जिलाअधिकारी कार्यालय के माध्यम से धर्मगुरुओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। कोरोना से बचाव औऱ लॉक डाउन के पालन को लेकर बात की। लॉक डाउन के बाद कि स्थिति खासकर भीड़ एकत्रित न होने को लेकर मुख्यमंत्री ने अपील की और कहा इसमे सबलोग सहयोग करें।