ऑल इंडिया हुसैनी ख़ुशहाली मिशन के लोगों रोज की तरह आज भी खाना बाटा

देश भर में लॉकडाउन के बाद से ही सबसे ज़्यादा परेशानी उनको उठानी पड़ रही है जो बाहर के शहरों से आए हैं और जिनके मरीज का इलाज किसी अस्पताल में चल रहा है ऐसे में लॉकडाउन की वजह से शहर भर के सभी खाने के होटल बंद होने के चलते मरीज़ों के परिजनो को पूरा पूरा दिन भूखा ही रह कर गुज़ारना पड़ रहा है.. जिसके चलते हैं अब कुछ संस्थाएं आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रही है और खाना बाँट रही है ताकि लोग भूखे ना रहे.. – लखनऊ का KGMU और क्वीन मेरी अस्पताल में हज़ारों की संख्या में मरीज़ भर्ती रहते हैं वहीं लॉकडाउन के चलते मरीज़ों के तीमारदार भूखे रहने पर मजबूर हैं ऐसे में ऑल इंडिया हुसैनी ख़ुशहाली मिशन के लोगों ने रोज की तरह आज भी ट्रॉमा सेंटर और क्वीन मैरी अस्पताल में पहुँच कर मरीज़ के परिजनों लोगों को खाने के पैकेट बाँटे जिसको पाकर लोगों को ख़ुशी हुई .. वहीं संस्थान के सदस्य इशरत जा ने कहा कि वो हर रोज़ इसी तरह खाने के पैकेट बाँटने आ रहे है और लॉक डाउन के समय.. स्थिति कुछ ऐसी है की जो लोग पैसे से मज़बूत है उन्हे लोगों को मदद के लिए आगे आना ही होगा .. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचने के जितनी भी एडवाइस दी जा रही है हम सभी से अपील करते हैं कि उसको फ़ॉलो करें और 1 दूसरे की मदद करें.. ऑल इंडिया हुसैनी ख़ुशहाली मिशन . .. …. ऑल इंडिया हुसैनी खुशहाली मिशन के जनरल सेक्रेटरी बाहर आलम रिजवी . ph 9335089744. ph no . इशरत जा 9415004754…9335902631