
लखनऊ। गोलागंज के रहने वाले कुछ युवकों ने संकल्प लिया है कि कोई भूका नही रहेगा। लॉक डाउन के चलते शहर में कई लोग ऐसे है जो मजदूर है जो रोज काम कर के अपना घर चलाते है लेकिन लॉक डाउन की वजह से उनका काम नही चल रहा जिससे उनके घर के चूल्हे बुझे हुए है इसलिए हम लोगो ने ये मुहिम की शुरुआत की है। जिसमे कोई भी भूका न रहे। जिसमे हम सरफराज, प्रदीप सिंह, रहमत अली, नजीब अहमद सहित 12 लोग है। कलीम अहमद उर्फ शिब्ली ने बताया कि हम सभी लोग मलिन बस्तियों में रहने वाले बेहद गरीब परिवार को राशन और बेसहारा बेघर जो सडको पर अपनी जिंदगी गुजार रहे है।

उनको भोजन जिसमे पूड़ी सब्जी, खिचड़ी बनाकर वितरित कर रहे है और आगे भी अपनी ओर से ये सेवा जारी रखेंगे।