देश भर में शाम 5 बजे एक साथ बजी ताली और थाली, लोगो ने किया समर्थन

लखनऊ। प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे देश में रविवार को जनता कर्फ्यू जारी है।

सड़कों पर सन्नाटा है। लोग अपने-अपने घरों में हैं।

इस बीच शाम के पांच बजते ही अचानक लोग घरों की बालकनी और खिड़कियों पर आकर जोर-जोर से थाली और ताली बजाने लगे। करीब पांच मिनट तक लोग ताली बजाते रहे। जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।

लखनऊ के तमाम रिहायशी इलाकों में लोगों ने ताली और थाली बजाकर पीएम मोदी की अपील कर समर्थन किया। प्रधानमंत्री ने यह तालियां उन डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस व मीडियाकर्मियों के लिए बजाने को कहा था, जो संकट की घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की थी। लेकिन यूपी में यह कर्फ्यू सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता कर्फ्यू की अवधि 23 मार्च की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।