
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) राजधानी में जाम एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है जिसकी वजह से हर दिन लोगों को जाम की वजह से कई कई घंटे अपनी मंज़िल तक पहुँचने में लग जाते है। जाम की समस्या का मुख्य कारण अतिक्रमण और सड़क किनारे बे तरतीब तरीक़े से पार्क की हुई गाड़ियों की वजह से लगता है। वहीं राजधानी लखनऊ की यातायात को अच्छा करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती है। जिसके चलते ग़लत तरीक़े से खड़ी गाड़ियों को उठाया जाता है। जिसके बाद उनका चालान किया जाता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वाहन मालिक आरोप लगाता है की हमारी गाड़ी नो पार्किंग ज़ोन में नहीं थी फिर भी उसको उठाया गया। साथ ही पुलिस पर बदतमीज़ी करने का भी आरोप लगाता है। जिसके चलते आज यातायात व्यवस्था को सुद्रण करने के लिए एक पहल की गई जिसमें नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी गाड़ियों को उठाते समय ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी रिकॉर्डिंग करेंगे। नो पार्किंग ज़ोन से वाहन उठाते समय सभी की ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी अपनी बॉडी पर वाम कैमरा लगाएंगे ताकि पारदर्शिता के साथ गाड़ी उठाने व चालान किया जाए।