
लखनऊ। डीसीपी अरुण कुमार श्रीवास्तव एडिशनल डीसीपी विकाश चन्द्र त्रिपाठी के आदेश पर एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौक विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एस आई अरविंद कुमार व चौक पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
चौक पुलिस द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के चरक डायग्नोस्टिक सेन्टर के निकट से एक अभियुक्त रिंकू उर्फ मोहम्मद ज़ुबैर निवासी खीरी व हाल पता निकट कलेक्ट्रेट थाना कैसरबाग को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस को दो मोटर साईकल up 31 F 9705 एवं एक मोटर साईकल डीटीएस एस आई बरामद कि है।पुलिस के अनुसार शहर में अभियुक्त के द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटर साईकल को चुराने कि घटनायें अंजाम दी गई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना चौक में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कि जा रही है।