अनधिकृत रूप से ई टिकट का कारोबार करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) अमित प्रकाश मिश्र वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के निर्देशानुसार लखनऊ में अधिकृत आईआरसीटीसी के एजेंट के द्वारा अनधिकृत रूप से पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल करते हुए अनधिकृत रूप से ई-टिकट का कारोबार किया जा रहा था। रेलवे सुरक्षा बल थाना लखनऊ सिटी प्रभारी निरीक्षक एम के खान उपनिरीक्षक गोमतीनगर बी ए पांडेय, ऊनि सूरज थापा, ऊनि के एस राणा साथ स्टाफ के द्वारा तहत पीके ट्रैवल्स एस4 सेक्टर जे एलडीए कंपलेक्स अलीगंज, लखनऊ के यहां कार्रवाई की गई तो दुकान संचालक मोहम्मद तौफीक खान पुत्र अब्दुल वहीद खान उम्र 46 वर्ष मकान नंबर एम सेकंड सी 103 सीतापुर रोड योजना जानकीपुरम थाना, विकासनगर को कुल 53 अदद ई-टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें 6 टिकट जिसकी यात्रा शेष है जिसकी कीमत 8729 रुपया एवं पुराने बनाए गए टिकट 47 ई-टिकट जिसकी कीमत 82,996 रु का बरामद हुआ। मौके से एक अदद लैपटॉप दो अदद डोंगल और एक अदद मोबाइल जब्त किया गया। जिसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल थाना लखनऊ सिटी पर मुकदमा अपराध संख्या 220/20 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम।
सरकार बनाम तौफीक खान पंजीकृत किया गया।