
लखनऊ। राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शुक्रवार को मौसम ने राहत दी। शुक्रवार को बारिश तो नहीं हुई पर ठंड का प्रकोप जारी रहा। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेशानुसार अब प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक कर दिया गया है। बता दें कि शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया था।