लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पदभार ग्रहण किया

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्यभार संभाल लिया है। सुजीत पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर है। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त प्रणाली प्रदेश के लिए एक बड़ा बदलाव है। सरकार ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे। सुजीत पांडेय ने कहा कि उनकी और टीम की पूरी कोशिश होगी कि नागरिक केंद्रित सेवाओं में और सुधार किया जाए। यूपी 112, यूपी कॉप एप जैसी जन सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन सबके लिए उन्हें और अधिक मेहनत करनी होगी। नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं। इससे चुनौतियां बढ़ जाती हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जो अधिकार उन्हें मिल रहे हैं उनका हम निष्पक्ष रूप से सोच समझ कर सदुपयोग करेंगे। हम सब का सिर्फ एक उद्देश्य होना चाहिए कि इससे आम जन को कितना फायदा हो। यही शासन की मंशा भी है।

उन्होंने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी ओपी सिंह सहित उच्च अधिकारियों का जिन्होंने इस कार्य के लिए पूरी टीम पर विश्वास जताया है उन सबका आभार व्यक्त किया।