सुजीत पाण्डेय लखनऊ व आलोक सिंह नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर

लखनऊ। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर मुहर लगा दी है। इस फैसले के बाद आईपीएस सुजीत पांडे लखनऊ के और आलोक सिंह गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं । सुजीत कुमार १६६४ बैच के आईपीएस अफसर हैं जिनका जन्म पटना , बिहार में एक अगस्त १६६८ में हुआ था । पिछले वर्ष एक जनवरी २०१६ को ही उनका प्रमोशन एडीजी पद के लिए हुआ था । सुजीत पांडेय सात वर्षों तक सीबीआई में भी तैनात रहे।