
लखनऊ। जनवरी माह के प्रथम मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 1 एवं ज़ोन 2 में जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण करवाने हेतु सक्षम अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
जोन 1 में लोक मंगल दिवस लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आहूत किया गया।
जोन 1 में कुल 11 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे अभियन्त्रण की 1, कर की 5, स्वास्थ्य की 02, लेखा की 01, फेरी नीति की 01 शिकायते दर्ज की गयी।
92/39, गौतम बुद्ध मार्ग निवासी अंकित गुप्ता ने बताया कि उनके मकान पर भवन कर के दो बिल आ रहे हैं। महापौर ने जोनल अधिकारी लालमणि यादव को भवन का भौतिक निरीक्षण कर भवन कर का पुनर्मूल्यांकन करने संबंधी निर्देश निर्गत किये।
जोन 2 में लोक मंगल दिवस ऐशबाग स्थित जोनल कार्यालय में आहूत किया गया।
352/137 ख, हरचंदपुर गढ़ी कनौरा निवासी मनोज जायसवाल ने बताया कि उनके मोहल्ले में नया सीवर डाला गया है किंतु उनके घर समेत छः घरों के सामने सीवर नहीं डाला गया है। महापौर ने नगर अभियन्ता को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
नादान महल रोड स्थित एम डी शुक्ल इण्टर कॉलेज के समीप रहने वाले लवकेश शर्मा ने अतिक्रमण एवं सफाई के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर ने जोनल अधिकारी को निरीक्षण कर कार्यवाही के आदेश दिए।
253/42, नादान महल रोड, यहियागंज निवासी हर्ष गोपाल मिश्र ने उनके मकान का पुनः संशोधित कर निर्धारण हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिसको महापौर ने मौके पर ही जोनल अधिकारी को निर्देशित कर संशोधित करा कर जमा कराया।
जोन 2 में कुल 16 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे अभियन्त्रण की 02, जलकल की 05, सफाई की 02, कर विभाग की 7 शिकायत दर्ज की गयी।
जोन दो में महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, जोनल अधिकारी संगीता कुमारी, अधिशाषी अभियन्ता अमरनाथ, पार्षद रजनीश गुप्ता ‘बॉबी, पार्षद राजेश मालवीय, पार्षद राजेश दीक्षित ‘राजू’, राजीव कृष्ण त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।