
लखनऊ। दिसम्बर माह के तृतीय मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 5 और जोन 6 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जोन 5 का लोक मंगल दिवस चंदर नगर स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया।
हरिओम नगर निवासी राधा सक्सेना में महापौर को बताया कि मोहल्ले में कूड़ा पड़ा रहता है और सफाई कर्मचारी नही आते है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित कर सफाई करवायी।
ओम नगर निवासी राम सिंह ने महापौर को बताया कि मकान का असेसमेंट करा दीजिये, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को मकान का असेसमेंट कराने के लिए निर्देशित किया।
चित्रगुप्त नगर के सुभाष नगर निवासी टी०एस० गौतम ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में सफाई कर्मचारी नही आते है इसलिए गंदगी फैली रहती है। जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को क्षेत्र में नियमित सफ़ाई कराने के लिए निर्देशित किया।
अलीनगर सुनहरा निवासी जे०के० सिटी निवासी राजेश श्रीवास्तव ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त रहता है , जिसपर महापौर ने मार्ग प्रकाश अभियंता को एलईडी लगाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कुल 18 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 11, कर विभाग की 01, स्वास्थ्य की 02, मार्गप्रकाश की 01 , पशुचिकित्साअधिकारी 01 एवं विधुत की 02 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, पार्षद रेखा भटनागर, गिरीश मिश्रा, सुधीर तिवारी, पंकज यादव, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी के साथ संबंधित जोन के अन्य पार्षद एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।
जोन 6 का लोक मंगल दिवस ठाकुरगंज स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया।
पारा के श्रीनाथ नगर निवासी भगत राम ने महापौर को बताया कि गली में अंधेरा व्याप्त रहता है जिसपर महापौर ने मार्गप्रकाश अभियंता को एलईडी लगाने के लिए निर्देशित किया।
कश्मीरी बाग निवासी संजय मिश्रा ने महापौर को बताया कि मोहल्ले में कई जगह सीवर लाइनें चोक पड़ी है जिसपर महापौर ने अधिकारियों को सीवर सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।
श्याम नगर निवासी रश्मि ने महापौर को बताया चौराहे पर कूड़ा पड़ा रहता है जिससे बच्चो सहित बुजुर्गों की भी सेहत पर असर पड़ रहा है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को उक्त स्थल पर नियमित कूड़ा निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
आलमनागर के गायत्री नगर निवासी वंसी राम ने महापौर से घर के नामांतरण कराने का अनुरोध किया जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को प्रपत्रो की जांच कर समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कुल 66 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 14, कर विभाग की 12, स्वास्थ्य की 06, मार्गप्रकाश की 28, पशुचिकित्सा अधिकारी 02, अतिक्रमण की 02, फेरी नीति की 01 एवं समिति की 01 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, पार्षद मोनू कन्नौजिया, राज कुमार सिंह राजा, नागेन्द्र सिंह, मोहम्मद सलीम, जोनल अधिकारी अम्बि बिस्ट के साथ संबंधित जोन के अन्य पार्षद एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।