मोहर्रम के संबंध में सराहनीय कार्य करने वाले शासन प्रशासन के अधिकारियों के सम्मान समारोह

मोहर्रम के संबंध में सराहनीय कार्य करने वाले शासन प्रशासन के अधिकारियों के सम्मान समारोह में आज दिव्य गिरी महाराज तथा मौलाना सैयद फजलुल मन्नान रहमानी मैं नागरिक सुरक्षा लोकल इंफॉर्मेशन यूनिट और चिकित्सक सेवा प्रदान करने वाले लोगों और विद्युत विभाग के एसडीओ इकरार अहमद सिद्दीकी इत्यादि को सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह का आयोजन प्रसिद्ध नोहा खान श्री रिजवान अली दानिश द्वारा आयोजित किया गया था इस मौके पर हुसैनी ब्राह्मण सुनीता झींगर्न ने भी अपनी तकरीर दी विचारों को व्यक्त किया!

मौलाना सैयद फजलुल मन्नान रहमानी मौलाना ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि इस जमीन का जर्रा जर्रा पेड़-पौधे पहाड़ और लोग और समाज और धार्मिक स्थल हम सबके हैं जिसकी रक्षा हमको साथ मिलकर करना होगी सामाजिक एकता हर तरह से बनी रहना चाहिए!

मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्री दिव्या गिरी महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा के मोहर्रम में सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखना और कुशलता से संपन्न कराने में अलग-अलग विचारधाराओं के लोग अपनी भूमिका निभाते हैं उनका सम्मान किया जाना बड़ी बात है और इस तरह के आयोजन होना बहुत ही आवश्यक हैं इसके अलावा उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोग दाहिनी तरफ से आए कुछ लोग बाईं तरफ से आए उनके विचार भले ही भिन्न हों परंतु उन्हें सामाजिक ताने-बाने में सीमेंट और मौरंग बालू की तरह मिलकर एक कंक्रीट की तरह सशक्त होकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए हमारी धार्मिक भावनाएं भिन्न हो सकती है लेकिन सामाजिक सौहार्द की भावना एक ही है

सिविल डिफेंस के स्टाफ ऑफिसर श्री राजेश चौहान ने इस मौके पर सामाजिक ताने-बाने में सिविल डिफेंस की भूमिका पर विचार व्यक्त किए इसके अलावा कई वरिष्ठ पत्रकारों जिसमे जमाल मिर्ज़ा को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया