वसीम रिजवी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि
मेरे खिलाफ सुन्नी सूफी कलीम हनफी रिजवी ने मेरा सर काटने का फतवा जारी किया और इनाम भी दिए जाने का ऐलान किया है मल्ला सूफी कलीम हनफी मुंबई का रहने वाला है और एक इस्लामिक संगठन चला रहा है पूरी दुनिया के मुसलमानों को सकते हुए इस मुल्ले ने कहा है कि जहां पर भी वसीम रिज़वी को देखो मुसलमानों पर यह फर्ज है कि वह मेरी गर्दन काट दें,,, मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि मैंने रसूल सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की तीसरी बीवी आयशा के जीवन पर एक पिक्चर बनाए जाने का ऐलान किया जो अहले सुन्नत मुसलमानों की किताबों में उनकी वह जिंदगी जो उन्होंने रसूल सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के इंतकाल के बाद 44 साल गुजारी है उस जिंदगी पर आधारित है मेरी फिल्म “आयशा” इस फिल्म की कहानी अहले सुन्नत मुसलमानों की बड़ी किताबों मैं आयशा की जिंदगी गुजारने के तरीके और उनके साथ जिंदगी में हुए हादसे और वाक्य को किताबों के हवाले से दर्शाया जा रहा है,,,,
बहुत खेद का विषय है कि तुर्की में उमर बिन खत्ताब के नाम से एक पिक्चर बनी जिसको पूरी दुनिया में रिलीज किए जाने की तैयारी की जा रही है उसका कोई विरोध नहीं है। बहुत सी पिक्चर है ईरान में जो इस्लामिक बुजुर्ग शख्सियतों के सिलसिले में बनाई जा चुकी है, जिस पर आज तक किसी को कोई एतराज नहीं हुआ।
हिंदुस्तान में भी हिंदुओं के भगवानों पर पिक्चरें बनी है सीरियल बने हैं महाभारत सीरियल रामायण जैसा सीरियल जब बना हिंदू समाज ने उसका स्वागत किया और अपने बच्चों को पूरे सीरियल को दिखाया और खुद बैठकर धार्मिक रीति रिवाज के साथ देखा ,,, ईसाईयों ने ईसा मसीह पर फिल्म और सीरियल दोनों बनाएं लेकिन यह कट्टरपंथियों की मोनोपोली है ज़ुल्म और जाती है की इस्लाम के किसी भी कैरेक्टर पर जिसका संबंध कट्टरपंथियों से उस पर फिल्म या कोई नाटक सीरियल नहीं बन सकता अगर बनाना हो तो इनके मुल्लाओ से अनुमति लेनी होगी अगर बिना अनुमति किसी ने हिम्मत की तो उसको जान से मार देने के लिए फतवे दिए जाएंगे, उसका सर काटने वाले को इनाम दिया जाएगा, उसे इस्लाम से बाहर कर दिया जाएगा, इन कट्टरपंथियों ने इस्लाम को एक जुल्म करने वाला धर्म बना दिया है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में इस्लाम बदनाम हो रहा है मैं किसी भी फतवा से डरने वाला नहीं मैंने और मेरी टीम ने जो फिल्म आयशा बनाने का फैसला किया है वह फिल्म इंग्लिश और हिंदी में जरूर बनाई जाएगी और हिंदुस्तान समेत दूसरे मुल्कों में भी रिलीज की जाएगी। शुक्रिया
( सय्यद वसीम रिज़वी)