थाना चौक स्थित बालदे मे बने अवैध मैरिज सिटी हाल के खिलाफ कामरान हैदर ने एफआइआर के लिए दी तहरीर
बुधवार 26 फरवरी लखनऊ थाना चौक स्थित बालदे मे बने अवैध मैरिज सिटी हाल के खिलाफ कामरान हैदर ने चैक थाने मे मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर मे कहा कि मै कामरान हैदर पुत्र मुशब्बर हुसैन निवासी 337.285 हावा धन्नु बेग काजैेन रोड सहादत गंज लखनऊ निवासी हंु दिनाक 24.02.2025 यत करिब 11 बजे मेरी भाभी तयबा पत्नी कासिम मेहदी घर में जीने से गिर गई थी हम लोग उन्को लेकर मेडीकल कालेज हास्पिटल रिक्शे से जा रहे थे रास्ते में बालदा सहादतगंज थाना चैक मे सिटी मैरिज हाल में बारात आई हुई थी और सिटी मैरिज हाल के बाहर सैकड़ो गाड़ियां रोड पर दोनो तरफ खडी हंई थीं थे जिसके कारण पूरी रोड पे जाम लगा था और रोड पे लोग डांस कर रहे थे हम लोगों ने बारातियो से कहा की गाड़िया थेाड़ी किनारे कर लिये हमलोगो को हास्पिटल जाना है लेकिन वो नहीं माने और रिक्शे को धक्का दे दिया और हम लोगो से मार पीट करने लगे हम लोग किसी तरीके से जान बचा कर रूक्साना हास्पिटल पहुंचे जब तक हमारे मरीज की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी जिसके कारण उनको आइसीयू मे एडमिट करना पड़ा हम लोग बहुत परेशान ये जब हमारे घर वाले आ गए तब हम लोगो ने 112 पर सुचना दी। अवैध बने सिटी मैरिज हाल मे न नक्शा पास है ओर न ही कार पार्किग की इन्तजाम किया गया है। जिसके कारण आये दिन रोड पे जाम की समस्या बनी रहती है और अगर मैरिज हाल वालो से शिकायत की जाती है वह गालीगलौज पे उतारू हो जाते है। कामरान हैदर ने सिटी मैरिज हाल के संचालक के खिलाफ चौक पुलिस मे तहरीर देकर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।कामरान हैदर ने बताया की मुख्यमंत्री के पोर्टल पे भी मैरिज हाल के खिलाफ शिकायत दी जा रही हैं