इटौंजा थाना के अन्र्तगत हाइवे के किनारे मिला शव
(सत्ता की शान) लखनऊ सोमवार 06 जनवरी । थाना इटौंजा पुलिस द्वारा प्रसनोट जारी कर बताया की आज दिनांक 06.01.2025 को जरिये मोबाइल फोन थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि हर्षा इन्स्टीट्यूट के पास हाइवे के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति उम्र करीब 28 वर्ष मृत अवस्था में पड़ा है । शव करीब 10-12 घण्टा पुराना प्रतीत हो रहा है । शव पर कोई जाहिरा चोट निशान नहीं है। शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है । ’शव का पंचायतनामा कर शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इटौंजा थाना के अन्र्तगत हाइवे के किनारे मिला शव
