सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक और डीसीएम की टक्राये ड्राइवर और क्लीनर घायल

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक और डीसीएम की टक्राये ड्राइवर और क्लीनर घायल
लखनऊ सोमवार 06 जनवरी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह कोहरे की वजह से हादसा हो गया। किसान पथ पर एक ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और क्लीनर घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हास्पिटल पहुंचाया।हादसा किसान पथ पर पासिन ढकवा गांव के पास सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि डीसीएम ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया था, जिसे बाहर निकालकर हास्पिटल पहुंचाया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।