आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में सैफई मेडिकल कालेज के 5 डाक्टरों की दर्दनाक मौत
लखनऊ। यूपी के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है। उनकी बेकाबू कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ रहे ट्रक से जा टकराई। माना जा रहा है ड्राइविंग कर रहे शख्स को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। इसमें कार सवार पांचों डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का शिकार डॉक्टर मंगलवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे। आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे सभी कार में सवार होकर सैफई के लिए निकले थे। कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 196 पर पहुंची थी कि तभी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ वाली साइड में जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मृतकों में डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव शामिल हैं ये सभी डॉक्टर पीजी कर रहे थे ।