लूटपाट, चोरी करने वाले पारदी गिरोह के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

लूटपाट, चोरी करने वाले पारदी गिरोह के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में लूटपाट, चोरी करने वाले पारदी गिरोह के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीनों बदमाश के खिलाफ 2022 में सेक्टर-49 पुलिस थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें वे वांछित थे। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सोमवार को सेक्टर-113 थाना पुलिस ने पारदी गिरोह के तीन बदमाशों… वीरेंद्र वर्मा, हिमांशु तथा मयूर वर्मा को गिरफ्तार किया जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।सिंह ने बताया, ‘‘ये लोग गर्मियों के दिनों में दिल्ली, नोएडा आदि शहरों के पॉश इलाके की कोठियों की टोह लेते हैं और रात को एसी, कूलर के शोर का फायदा उठाकर ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह में 12 से अधिक लोग शामिल हैं। ख़बर पीटीआई-भाषा