किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में नव प्रवेशित वैच 2024 के लगभग 570 छात्र/छात्राओं के आगमन समारोह

प्रेस विज्ञापन (इंडक्शन सेरेमनी पैरामेडिकल बैच 2024)

 

आज दिनांक 22/10/2024 को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में नव प्रवेशित वैच 2024 के लगभग 570 छात्र/छात्राओं के आगमन समारोह (Induction Ceremony) का आयोजन अपराह्न 12:00 बजे कलाम सेंटर के कक्ष संख्या 606 में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कि रूप में माननीय कुलपति महोदया प्रो० सोनिया नित्यानन्द एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में माननीय प्रति कुलपति महोदया प्रो० अपजीत कौर एवं प्रोफेसर अमिता जैन डीन एकैडेमिक उपस्थित रहीं।कुलपति महोदया ने छात्र/छात्राओं को इस संस्थान में प्रवेशित होने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम को बनाने कि लिय पैरामेडिकल प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके लिए के० जी० एम० यू० एवं अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय निरंतर प्रयासरत है। उन्होने पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के विकास एवं नये बैचलर पाठ्यक्रम प्रारम्भ कराने हेतु पूर्ण आश्वासन दिया जिससे पैरामेडिकल विज्ञान संकाय नित नई ऊंचाइयों पर पहुंच सके। प्रति कुलपति महोदया ने छात्र/छात्राओं को विश्वविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखने तथा अनुशासन का वातावरण बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। एवं उन्होने तीमारदारों तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ उचित व्यवहार रखने की भी नसीहत दी, जिससे कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न ना हो।सभा में उपस्थित प्रोफेसर अमिता जैन डीन एकैडैमिक ने संबोधित करते हुए पैरामेडिकल छात्र/छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया तथा डॉक्टर व स्टॉफ के साथ सहभागिता कर कार्य सीखने एवं रोगी उपचार प्रदान करने हेतु प्रेरणा दी।अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रोफेसर अनिल निश्चल द्वारा स्वागत सम्बोधन में पैरामेडिकल संस्थान की कार्यप्रणाली एवं छात्र/छात्राओं के शिक्षण-प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी उन्होने संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न Skill Development, Personality Development, Co-Curricular एवं Extra Curricular Activities के बारे में बताया एवं छात्र/छात्राओं की प्रतिभागिता को प्रेरित किया जिससे उनका सम्पूर्ण विकास (Holistic Development) हो सके।

सहायक अधिष्ठाता प्रो० अतिन सिंघई द्वारा प्रतिज्ञा समारोह संपन्न किया गया, जिसमें नए प्रवेशित लगभग 570 छात्र/छात्राओं ने प्रतिज्ञा समारोह में भाग लिया।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधिष्ठाता डॉ० अनित परिहार द्वारा दिया गया एवं उन्होने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

समारोह में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में संचालित पाठ्यक्रमों के नोडल ऑफिसर डॉ० अपर्ना शुक्ला, डॉ० अरविन्द सोनकर, डॉ० नवीन, डॉ० एस. के. भास्कार, डॉ० दुर्गेश द्विवेदी उपस्थित रहे तथा समारोह में डीन स्टुडेन्ट वेलफेयर प्रोफेसर आर० ए० एास० कुशवाहा, चिकित्सा अधिक्षक ट्रॉमा सेंटर डॉ० प्रेमराज, के०जी०एम०यू० मीडिया प्रभारी डॉ० सुधीर कुमार, प्रो० सरिता सिंह, ऐनेस्थेसिया विभाग भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी वर्मा एवं आयोजन वीनू दुबे, शिवानी श्रीवास्तव, श्यामजी रमन मिश्रा, विवेक गुप्ता, शाम्भवी मिश्रा, दिपांशु यादव, मनीष कुमार एवं शिवांगम गिरी द्वारा किया गया।