लखनऊ-कृष्णानगर के दामोदर नगर के रहने वाले नितिन वर्मा (46) पुत्र राम आधार वर्मा बाराबिरवा स्थित जेबी स्काई हिल्टन में गार्ड थे। दो हफ्ते पहले ही ज्वाइन किया था। उनकी ड्यूटी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्टेट फास्ट में थी। शनिवार सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी के दौरान फोन पर बात करते हुए 5वीं मंजिल पर चले गए। बिल्डिंग में कुछ निर्माण का काम चल रहा था।इसी दौरान नितिन वर्मा मोबाइल पर बात करते हुए अचानक नीचे गिर गया। जिससे उसको गंभीर चोटें आईं। मजदूरों ने तुरंत घटना की जानकारी ठेकेदार को। इसके बाद सभी आनन-फानन में घायल नितिन को पहले लोकबंधु अस्पताल फिर ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नितिन के परिवार में पत्नी अंजली वर्मा और बेटा प्रियांश व बेटी नित्या है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है