प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को केजीएमयू शिक्षक संंघ द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत तथा प्रोन्नत व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह कलाम सेंटर में आयोजित किया गया। आज के समारोह में मा. कुलपति जी के अतिरिक्त, प्रतिकुलपति, डीन, सीएमएस, एमएस, प्राक्टर, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, अध्यक्ष डा. के.के. सिंह, सचिव डा. संतोष कुमार व कोषाध्यक्ष डा भास्कर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में नयी भर्ती से ज्वाइन कर चुके 58 शिक्षकों का स्वागत किया गया तथा 67 प्रोन्नत व 7 सेवा निवृत्त शिक्षकों यथा डा. ए.पी. टिक्कू, डा. जी.पी. सिंह, डा. इदरीस व डा. एस.पी. जैसवार का आदि सम्मान समारोह किया गया। इस अवसर पर मा. कुलपति जी द्वारा शिक्षकों के शोध व अध्यापन कार्यों हेतु प्रोत्साहित करते हुए संस्थान की रैंकिंग बढाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षकों की सुविधा हेतु केजीएमयू के शिक्षकों की अपडेटेड टेलीफोन, ईमेल व पद की डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।