डॉक्टर कल्बे सादिक अवार्ड से सम्मानित किए जायेंगे – रिज़वान हैदर :
तारीख़ी जामा मस्जिद , तहसीन गंज को सालों अपनी मेहनत और कोशिशों से एक नई शक्ल देने वाले बुज़ुर्ग सोशल एक्टिविस्ट जनाब रिज़वान हैदर साहब को उनकी क़ौमी खिदमात के लिए डॉक्टर कल्बे सादिक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जनाब रिज़वान हैदर को क्योंकि बुज़ुर्ग होने की वजह से जाने आने में मुश्किल पेश आती है , इस लिए उनको उनके घर पर जा कर अवार्ड दिया जायेगा । ये जानकारी डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने दी है पिछले साल जनाब इमदाद इमाम को कोरोना महामारी के दौरान खिदमात अंजाम देने के लिए ये अवार्ड दिया गया था