लखनऊ आलमनगर में (प्लेग्रुप कोलंबिया स्कूल) स्कूल को सीलिंग विभाग ने सील किया

प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सहायक अभियन्ता प्रवर्तन जोन 3 द्वारा आलमनगर स्टेशन के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार के सीलिंग विभाग में दर्ज भूमि/संपत्ति पर बनी अवैध एवं अनाधिकृत Building जिस्पर (प्लेग्रुप कोलंबिया स्कूल) का बोर्ड लगा है के संबंध में, माननीय न्यायालय लखनऊ विकास प्राधिकरण में चल रहे मुकदमा/वाद-मजहर हुसैन एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक:18.05.2023 के अनुपालन में अधिनियम 1997 की धारा 28(ख) के अंतर्गत अपरोक्त अवैध Building को दिनांक:01.11.2023 को सील करवा दिया गया।