आशियाना धसीं सड़क बाइक सवार युवक अपने वाहन सहित गड्ढे में गिरा

बुधवार 5 जुलाई लगातार हो रही बारिश गर्मी से तो निजात दे रही है लेकिन रोड पे चलना अब मुश्किल हो रहा है आये दिन कहीं न कहीं सड़क धसने से हो हादसे हो रहे हैं बुधवार को वजीरगंज इलाके में एक कार सड़क में धंसने के बाद अब आज शहर के आशियाना के स्मृति उपवन चैराहे की सड़क धंस गई जिससे एक बाइक सवार युवक अपने वाहन सहित गड्डे में गिर गया घटना में युवक को चोट भी आ गयी राहगीरो द्वारा युवक को बाहर निकाला गया इसी तरह हजरतगंज में सेंट फ्रांसिस कालेज के सामने हाल ही में बनी सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया। कालेज के पास सीवर लाइन डालने के बाद कुछ महीने पहले ही सड़क बनाई गई थी। यहां मिट्टी बैठने से सड़क धंसी है। एक बड़े गड्ढे के साथ ही छोटे-छोटे गड्ढे भी हुए हैं। आननफानन में इन गड्ढों में मिट्टी डालकर पाट दिया गया है लखनऊ में मानसूनी बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। जगह-जगह सड़क धंसने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।यदि यही हाल रोडों का रहा तो किसी न किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।