विधान भवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचा उन्नाव का परिवार, कहा उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है


उन्नाव के मौरावां में पड़ोसियों से जमीन विवाद में सुनवाई नहीं होने से क्षुब्ध परिवार शुक्रवार को विधानभवन के सामने कथित आत्मदाह करने के लिए पहुंचे तो पहले मौजूद पुलिस वालों से सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास की बात को गलत बताया है परिवार का आरोप है कि 7 जून को दोपहर 3 बजे दोनों बेटियां अपने खेत पर जा रहीं थीं। तभी गांव के रहने वाला राहुल सिंह पुत्र मोहन बाइक से जाते समय बेटियों को लात मार दी। इससे दोनों जमीन पर गिर गईं। इसके बाद राहुल के साथ आए अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद रेप की कोशिश की। महिला का कहना है कि जब बेटियों ने चिल्लाना शुरू किया तो राहुल के साथ आए अन्य युवक ने लाठी-डंडों के साथ आए मोहित नाम के युवक ने एक बेटी के सिर में राड से हमला कर दिया। हमलें में उसे काफी चोट आई। बेटी के सिर में 9 टांके लगे हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस और जिले की पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई तो पुलिस ने टरका दिया। पूछताछ करने पर पीड़ित परिवार ने बताया कि राहुल, सुखराम, मोहित, राधे श्याम समेत अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई न होने से हताश परिवार ने विधानभवन के सामने बैठने की कोशिश की थी किसान के परिवार को महिला सिपाहियों की मदद से हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया पुलिस ने बताया की फिलहाल उन्नाव पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई है। विधानभवन के सामने आत्महत्या की खबर चलने के बाद उन्नाव पुलिस द्वारा ब्यान जारी किया गया की दिनांक 07.06.2023 को थाना मौरावां क्षेत्रांतर्गत ग्राम स्वयंवर खेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष 1. चंद्रकली पत्नी सुखराम सिंह एवं परिवारीजन व द्वितीय पक्ष से 1. बलजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह 2. पप्पू सिंह पुत्र रंजीत सिंह 3. पिंकी सिंह पुत्री बलजीत सिंह 4. अनीता सिंह पुत्री रंजीत सिंह के बीच मारपीट हो गई। जिसके संदर्भ में थाना मौरावा पर प्रथम पक्ष से एनसीआर नं0 100/23 व 103/23 | धारा 323/504 भा0दं०वि० व द्वितीय पक्ष से प्राप्त तहरीर के आधार पर एनसीआर नं0 |99/23 धारा 323 भादंवि0 व 101/23 धारा 323/504 भा0द0वि0 पंजीकृत है तथा प्रथम पक्ष से मोहित व राहुल उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी प्रकरण को | लेकर आज दिनांक 09.06.2023 को द्वितीय पक्ष लखनऊ स्थित विधानसभा के सामने गये थे, जहां स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया गया। आत्मदाह का | प्रयास नहीं किया गया है सभी लोग सकुशल है । कतिपय मीडिया / सोशल मीडिया में चल रही किशोरी की हत्या की खबर असत्य है।