हैदरी टाक्स फोर्स ने मीटिंग कर शिया वक्फ बोर्ड पे लगाये गंभीर आरोप कहा कोलम्बिया स्कूल किसको दिया गया
कहा वक्फ इमामबाड़ा अली जान खान का जमीन कहां गयी
प्रेस नोट
गुरूवार 18 मई आज हैदरी टाक्स फोर्स की एक मीटिंग कार्यालय, अवध प्वाइंट, नक्खास, लखनऊ में हुई जिसमें मुन्ने आगा, सचिव, हैदरी टाक्स फोर्स, जरगाम हैदर, जीशान जैदी, अजहर नक्वी, श्री हसन नकी, श्री मोहम्मद रफत आदि उपस्थित थे जिसमें उवप्रव शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के वक्फ सम्बिन्धित भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त किया गया। और आरोप लगाते हुए कहा की कहा गया की वक्फ इमामबाड़ा गुफरानमाब, लखनऊ वक्फ सज्जादिया कदीम जदीद, लखनऊ 3. वक्फ इमामबाड़ा अली जान खान, लखनऊ 4. वक्फ कर्बला अब्बास बाग, लखनऊ वक्फ इमामबाड़ा गुफरानमाब में कब्रों का सौदा किया जाता है तथा कब्रें चार, पांच लाख तक बेची जाती हैं इस सिलसिले में कल्बे सिब्तैन नूरी जो मरहूम कल्बे सादिक साहब के सुपुत्र हैं उनकी विडियों जो फेसबुक पर चल रही है वह देखी जा सकती है जिसमें वह बयान कर रहे हैं कि इमामबाड़े गुफरानमाब में कब्रे तीन तीन लाख रूपये में सौदा करके बेची जा रही हैं।वक्फ सज्जादियां कदीम जदीद की लगभग 22 बीघा जमीन की अवैध रूप से प्लाटिंग की गई जिसमें लोगों से पगड़ी के तौर पर लाखों रूपये की पगड़ी ली और नाम मात्र किराये पर लोगों को जमीने दी गई जिसपर लोगों ने अपने अपने मकान लाखों रूपये लगा कर बना लिये हैं लगभग 22 हजार वर्गफुट जमीन मदरसे के नाम पर कब्जा कर ली। जो अभी हाल में कोलम्बिया स्कूल को बेच देने का भी आरोप लगाया है कहा की जमीनों को बेचने व प्लाटिंग के सम्बन्ध में वक्फ बोर्ड से कोई अनुमति नहीं ली गई। कहा की कौम के लोगो को यह बताना जरूरी है कि सज्जादिया कदीम की लगभग 22 बीघा जमीन उप्र शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन स्व. मुख्तार अनीस साहब ने लल्लू यादव के कब्जे से मुक्त कराई थी। इमामबाड़ा अली जान खान लखनऊ की करोड़ों रूपये की जमीन जो पुरनिया अलीगंज लखनऊ में थी वो जमीन कहां गयी इसी प्रकार कर्बला अब्बास बाग में अवैध प्लाटिंग मौलाना की सहमति से की गई है। उपरोक्त वक्फ की जायदादों पर अवैध कब्जे, प्लाटिंग तथा क्रय विक्रय के विरूध उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन द्वारा न तो कोई जांच कराई गई और न ही वक्फ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।मौलाना कल्बे जव्वाद के परिवार के शमील शम्सी को इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद का मुतावल्ली बनवा दिया जो वहा पर लाखों रूपया शादी विवाह के नाम पर वसूल कर रहे हैं इस इमामबाड़े को भी जो अवैध कब्जे में था उसे उप्र शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन स्व. मुख्तार अनीस साहब ने एल.डी.ए. के अवैध कब्जे से मुक्त कराई थी। इमामबाड़ा जैनुल आब्दीन ठाकुरगज, हरदोई रोड लखनऊ में मौलाना कल्बे जव्वाद के परिवार वाले इस इमामबाड़े पर अपना कब्जा काफी अर्से से जमाए हुए हैं तथा अपने कारोबार का गोदाम बनाये हुए हैं। मौलाना कल्बे जव्वाद के दामाद बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने भी अपने साले के भाई पैकर मुशर्रफ को वक्फ इमामबाड़ा मियां दाराब अली खान और कर्बला दियानतुददौला लखनऊ और कर्बला मुंशी फज्ले हुसैन मोहान जनपद उन्नाव का मुतावल्ली बनाया। पैकर मुशर्रफ ने मियां दाराब की और कर्बला दियानतुददौला की जमीने जो कुर्सी रोड जनपद बाराबंकी में स्थित हैं उनको पटटे पर दे दिया एवं कर्बला की आमदनी का कोई हिसाब किताब नहीं है। आरोप लगाया कि पैकर मुशर्रफ ने वक्फ अहमद अली उन्नाव की जमीने और बाग पर अवैध कब्जा कराया और उसे बेच डाला जो वर्तमान चेयरमैन पूर्ण संज्ञान में है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं गई।चेयरमैन अली जैदी के भाई समीर जैदी वक्फ एतिमाद अली खान लखनऊ बाराबंकी के मुतावल्ली हैं जिन्होने वक्फ की जायदाद बाग व जमीन जो जनपद बाराबंकी में थी तथा जो दसहरी गांव निकट काकोरी लखनऊ की जमीनों की प्लाटिंग करके अवैध रूप से बेच देने का भी आरोप लगाया जिसके सम्बन्ध में चेयरमैन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। वक्फ मस्जिद शहदरा, मोहान रोड, लखनऊ की लगभग 27 बीघा जमीन का सौदा कर लिया जिस पर शकुन्तला विश्वविद्यालय ने अपनी चाहार दिवारी करा ली जबकि यह जमीन मस्जिद शहदरा के नाम से शिया वक्फ बोर्ड के अभिलेखों में दर्ज है। हैदरी टाक्स फोर्स आरोप लगाया है कि चेयरमैन अली जैदी की सहमति तथा मौलाना की मरजी से यह जमीन शकुन्तला विश्वविद्यालय को दी गई है जबकि वक्फ मस्जिद शहदरा के लिए डा बाकर मेंहदी माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा जीत चुके हैं।इस तरह उप्र की वक्फ सम्पित्तियों एवं आमदनी की लूट पूरे प्रदेश में जारी है जिसके कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मची है। लोग मुख्यमंत्री व मंत्री से लगातार शिकायतें कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।इस सम्बन्ध में जल्द ही हैदरी टास्क फोर्स का एक प्रतिनिधित्व मण्डल प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी तथा वक्फ मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह जी से जल्द ही भेंट करके शिया वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार की जांच एवं शिया वक्फ बोर्ड के भंग करने की मांग करेंगा तथा आगे की कार्यवाही की घोषणा जल्द ही की जायेगी । जब शिया वक्फबोर्ड के चेयरमैन अली जैदी से सत्ता की शान ने इस पे्रस नोट के सम्बन्ध मे बात करी तो उन्होने के बारे मे कहा पहले हमे प्रेसनोट दिये प्रेसनोट देने के बाद जब दुबारा उनका ब्यान लेना चाहा तो उन्होने फोन नहीं उठाया
हैदरी टाक्स फोर्स ने मीटिंग कर शिया वक्फ बोर्ड पे लगाये गंभीर आरोप कहा कोलम्बिया स्कूल किसको दिया गया
