एलडीएः हजरतगंज, कृष्णानगर और पारा क्षेत्र में तीन अवैध निर्माण सील किये गये*

*एलडीएः हजरतगंज, कृष्णानगर और पारा क्षेत्र में तीन अवैध निर्माण सील किये गये*

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-3 व प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने कृष्णानगर, पारा और हजरतगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए तीन अवैध निर्माणों को सील किया।

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र कुमार शर्मा व अन्य द्वारा पारा थानाक्षेत्र के पूर्वीदीन खेड़ा में सेंट मैरी स्कूल के पीछे लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट व भूतल आदि का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा जगदीश मिश्रा व अन्य द्वारा कृष्णानगर के विजयनगर में आशाराम बापू आश्रम रोड पर लगभग 4500 वर्गफिट क्षेत्रफल में तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था।
उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व जगदीश सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी रामशंकर ने बताया कि आसिफ अली व अन्य द्वारा हजरतगंज स्थित वजीर हसन रोड पर आर0आर0 स्टेशनरी के बगल में लगभग 1200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित भूतल व प्रथम तल के ऊपर द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद संख्या-207/2023 योजित किया गया था।
उक्त प्रकरण में विपक्षी द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र आदि प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार रोकने के बावजूद स्थल पर चोरी-छिपे निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस पर विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता लल्लन प्रसाद के नेतृत्व में अवर अभियंता शिवकुमार व संजय मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।