सिक्किम में सेना के शहीद हुए 16 जवानों में 4 यूपी से आज शाम तक लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे पार्थिव शरीर

(सत्ता की शान)
लखनऊ 24 दिसम्बर शनिवार सक्किम में सेना के शहीद हुए 16 जवानों में 4 यूपी से आज शाम तक लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे पार्थिव शरीरशुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. जबकि सेना के अनुसार, चार घायल जवानों को हेलीकाप्टर की मदद से निकाला गया है. सिक्किम में हुए इस हादसे में यूपी के रहने वाले चार जवान शहीद हुए हैं. शनिवार को जाएंगे शहीदों के शववहीं एक रक्षा प्रवक्ता ने गुवाहाटी में कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीरों को शनिवार को हवाई और सड़क मार्ग से उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा. सेना ने कहा कि उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 16 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों पर शनिवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर पुष्पचक्र अर्पित किये जाएंगे. इसने एक बयान में कहा, ‘‘जेमा में 23 दिसंबर को सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय सेना के 16 बहादुर कर्मियों की जान चली गई.’’वहींरक्षा प्रवक्ता ने बाद में कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर शनिवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे से उनके घर ले जाए जाएंगे. उन्होंने कहा, शनिवार दोपहर 12.30 से अपराह्न दो बजे के बीच बागडोगरा हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में पुष्पचक्र अर्पित किये जाएंगे.’’ प्रवक्ता ने कहा कि 13 कर्मियों के पार्थिव शरीरों को उनके गृह नगरों के निकटतम हवाई अड्डों ले जाया जाएगा, जबकि तीन को सड़क मार्ग से भेजा जाएगा