(सत्ता की शान)
मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव ने निर्णायक बढ़त बना ली है. वो करी दो लाख वोटों से आगे चल रही हैं. जबकि जसवंतनगर विधानसभा में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को अपने गांव के बूथ पर भी हार का सामना करना पड़ा है. इस बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी से डिंपल यादव को 187 वोट ज्यादा मिले. बता दें कि इस सीट पर तीन दिसंबर को वोटिंग हुई शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा का अब समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है. इस दौरान अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव एक साथ नजर आए.मैनपुरी उपचुनाव में निर्णायक बढ़त के बाद अखिलेश यादव नेताजी के समाधी स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को नमन किया. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के बीच से होते हुए शिवपाल सिंह यादव के पास पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद दोनों काफी देर तक कार्यकर्ताओं के बीच में साथ-साथ बैठे नजर आए.इसके बाद दोनों खड़ो हुए और सपा का चिन्ह साईकिल दोनों के हाथों में दिखाई दिया. इसके बाद दोनों ने एकजुट होने का एलान कर दिया. इस दौरान वहां शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. जबकि पार्टी का विलय होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ष्अब 2024 में हम साथ लड़ेंगे. हमारी पार्टी का विलय हो गया है.शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी में डिंपल यादव की जीत के सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने कई सभाएं की और बहू डिंपल को जिताने की जनता से अपील की थी। डिंपल यादव ने दो लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। डिंपल यादव के लिए समर्थन मांगने के लिए अखिलेश यादव खुद शिवपाल के पास गए थे
मैनपुरी उपचुनाव में निर्णायक बढ़त के बाद अखिलेश यादव नेताजी के समाधी स्थल पर पहुंचे
