(सत्ता की शान)
लखनऊ शनिवार 3 दिसम्बर भारत सरकार द्वारा देश भर में कराए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 की ओवरआल रैंकिंग में लखनऊ शहर ने देशभर के प्रथम स्थान प्राप्त करते बड़े बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया। लखनऊ ने नेशनल क्लीन एयर सिटी कैटेगरी में बड़े आबादी वाले शहरों सहित ओवरआल देश भर में सर्वोत्तम रैंकिंग प्राप्त करते हुए नं०1 स्थान बनाया। जिसपर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में आज सम्मानित करते हुए 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चैबे, डायरेक्टर जनरल पर्यावरण भारत सरकार चंद्र प्रकाश गोयल ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त को सौंपा। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ में पर्यवारण की सेहत सुधारने हेतु विगत 5 वर्षों से ही प्रयासरत थी। वायु को गुणवत्ता सुधारने के लिए ही महापौर संयुक्ता भाटिया ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने कृतिम फेफड़ों को लगवाया था ताकि वायु की गुणवत्ता को जाँचा जा सके। तत्पश्चात महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु काम करने के लिए संसाधनो को जुटाने के क्रम में 9 रोड स्वीपिंग मशीने, 8 एन्टी स्मोक गन, 40 वाटर स्प्रिंकल मशीनों को 15वें वित्त आयोग से खरीदे गए। साथ ही अटल उदय वन व अन्य कई वाटिकाओं का निर्माण करा उक्त स्थानों पर लाखों पौधे भी लगाए गए। महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा विगत 5 वर्षों में 1500 से ज्यादा पार्को का सौंदर्यकरण और ग्रीनरी भी कराई गयी। इसके अतिरिक्त महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा वायु गुणवत्ता में सबसे प्रमुख कार्य शहर के अलग अलग 6 स्थानों पर एयर क्वालिटी मोंटरिंग स्टेशन का निर्माण कराया गया जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की हर समय निगरानी हो रही है, जिसे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। साथ ही गिरते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को सुधारने हेतु महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा 20 करोड़ की लागत से शहर में 22 स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाए गए है जो एयर क्वालिटी में लगातार सुधार कर रहे है। वास्तव में लखनऊ की देशभर में नं०1 रैंकिंग विगत 5 वर्षों में महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा किये गए इन्ही कार्यों की देन है। जहाँ स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ ने विगत 5 वर्षों के 269वें पायदान से 17वाँ स्थान हासिल किया, वही स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में प्रथम स्थान हासिल कर रिकार्ड बनाया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ की देवतुल्य जनता को स्वच्छता प्रदान करना और स्वास्थ्य की चिंता करना मेरी पहली प्राथमिकता रही हैं। मैंने लखनऊ को न० 1 शहर बनाने का वायदा जनता से किया था, आज स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में लखनऊ देशभर में न० 1 शहर बना है, और मैंने जनता से किया हुआ वायदा पूरा करने में सफलता प्राप्त की है। इस रैंकिंग से लखनऊवासियों का इज आफ लिविंग स्टैंडर्डष् बढेगा आगे और सुधार हेतु प्रयासरत रहूँगी। यह मेरे साथ ही लखनऊ वासियों को गर्व करने का स्वर्णिम अवसर है। इसके लिए मैं देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री ए के शर्मा और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के मार्गदर्शन के साथ की लखनऊ की देवतुल्य जनता का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताती हूँ। महापौर ने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों, पार्षदों सहित समस्त नगर निगम परिवार का भी आभार जताया है।
लखनऊ बना नम्बर 1 शहर सम्मान पत्र के साथ मिला 1.50 करोड़ रुपये का इनाम लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया उड़ीसा में हुई सम्मानित
