(सत्ता की शान)
लखनऊ 1 नवम्बर थाना सहादतगंज के अंबरगंज चैकी क्षेत्र में चोरों पर कहर लगाता बना हुआ है सआदतगंज पुलिस चोरों पे लगाम लगाने में असर्मथ साबित हो रही है अम्बरगंज के वजीरबाग गढ़ैया में बंद घर पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल ले उडे सआदत गंज थाना क्षेत्र की अंबरगंज चैकी के करीब वजीरबाग गढ़िया के पास जावेद अपनी पत्नी सना और एक बेटी अरीबा के साथ रहने वाले मोहम्मद जावेद वजीर बाग क्षेत्र में जन सेवा केंद्र चलाते हैं। 2 दिन पूर्व जावेद अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हरदोई में एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे उनके मकान में ताले लगे हुए थे। मंगलवार की सुबह पता चला कि चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ दिए हैं घर के अंदर जाकर देखा गया तो घर के अंदर रखी करीब 5 लाख की नकदी और लाखों रुपए कीमत के जेवर गायब थे अलमारीयांें के लाकर टूटे थे पििड़ता सलमा खातून ने बताया की क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाए होती रहती हैं फिर भी पुलिस रात्रि गश्त नहीं करती है पीड़िता का कहना की मोहल्ले में आवारा लोगों का जमावड़ा लगा रहता है यहां पर आवारा लड़के गांजा, व शराब खुलेआम पिया करतें है पुलिस से बेखौफ लोगों को जब मना करो अभद्रता पे उतारू हो जाते हैं चोरी की घटनाओ को रोक पाने में अंबरगंज पुलिस पूरी तरह से असफल साबित हो रही है घटना स्थल का वीडीओ बनाने पहुचें पत्रकार को पुलिस ने रोक लिया था पििड़ता के मुताबिक घर से पांच लाख कैश व सोने की चेन बालियां तथा अम्य जेवर चोर ले गयें है। इंस्पेक्टर सआदतगंज ने कहा रात्रि गश्त बढाई जाएगी
सहादतगंज के अंबरगंज चैकी क्षेत्र मे चोरों का कहर लाखों कैश व जेवर चोर ले उड़े
