मीलादुन्नबी सल्ल0 के अवसर पर जलसों और जुलूस के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएः ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर


लखनऊ, 01 अक्तूबर।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के अर्न्तगत ईदगाह लखनऊ में रबी-उल-अव्वल के जलसों की तैय्यारियों के सिलसिले में एक अहम् बैठक हुई। जिसमें उलामा और ज़िला प्रशासन और विभिन्न तन्जीमों व अन्जुमनों के अधिकारियों की बड़ी संख्या के साथ अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने कहा कि ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर 8 अक्तूबर की रात में इस्लामिया कालेज, लालबाग, अमीनाबाद पार्क और चौक मण्डी में मिलाद की महफिले होती हैं जिसमें लाखो की तादाद में लोग शिरकत करते है और उलेमा की तक़रीरें होती है। इसलिए ज़िला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट इस अवसर पर सफाई, बिजली, पानी, और सुरक्षा का सख्त इन्तिज़ाम करें। मौलाना ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जुलूस-ए-मदहे सहाबा लखनऊ का पुराना और तारीख़ी जुलूस है। इस जुलूस में सभी धर्म के मानने वाले सम्मिलित होते है। इस लिए उसकी सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जायें। उन्होंने सब सुन्नी मुसलमानो से अपील की कि वह इस जुलूस में अपने बैनरो के साथ रसूल की मुहब्बत और इस्लामी एकता का मुजाहिरा करते हुए शिरकत करें।
मौलाना जफरूद्दीन नदवी ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1998-99 मेें सुन्नी, शिया और प्रशासन के बीच में जो समझौता हुआ था उसी के अनुसार जुसूस-ए-मदहे सहाबा निकलना आरम्भ हुआ है। अब हम सब का कर्तव्य है कि इसी समझौते का पालन करते हुए जुलूस-ए- मदहे सहाबा में अमन व सलामती के साथ सम्मिलित हों। मौलाना मो0 मुश्ताक़ ने तमाम अंजुमनों को निर्देष दिए कि वह अपने मोहल्लों और इलाकों से जुलूस की शक्ल में खुले हुए झण्डे लेकर न आयें। जुलूस में कोई आपत्तिजनक नारा न लगायें जिससे किसी व्यक्ति या जमाअत को ठेस पहंुचे।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एण्ड आडर्र प्यूश मोर्डिया ने कहा कि जब से मैंने जिम्मेदारी संभाली है मुझे तमाम त्यौहारों के अवसर पर सभी का बेहरत से बेहतर सहयोग मिला है। सभी ने मिलकर तमाम त्यौहारों को बड़े पैमाने पर धार्मिक रिवायात और देश के कानून को देखते हुए अमन व शान्ति के साथ मनायेें। उन्होने कहा कि इस साल चूॅकि दो साल के बाद रबी उल अव्वल के जलूस और जलसे अवामी तौर पर आयोजित होंगे इस लिए और भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है और किसी को भी कोई कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि इसी के साथ असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यापाल गंगवार ने कहा कि जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों, नगर निगम, लेसा, पी डब्लू डी, स्वास्थ्य विभाग सभी समय से पहले अपने कामों को पूरा कर लें और जलूस के रास्ते में जहॉ कही भी सड़क की मरम्मत की जरूरत है उसको अभी से ठीक कर लें और बारिश को देखते हुए पानी का भराव न होने दिया जाए और फागिंग को भी सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैले।
डी0सी0पी0 वेस्ट एस चिनप्पा ने कहा कि लखनऊ हमेशा से अमन अमान का शहर रहा है और इस शहर में तमाम त्यौहार तमाम धर्म के लोग एक अच्छे वातावरण में मनाते है और एक दूसरों का भी सड़को पर निकल कर स्वागत करते हैं। जिससे यह बात साबित होती है कि यहॉ की अवाम बहुत अच्छे माहौल में रह रहे हैं। उन्होने कहा कि तमाम जिम्मेदारों का पुलिस को सहयोग रहा है और रबी उल अव्वल के अवसर पर भी विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर इस मुबारक अवसर को भी अमन व शान्ति के साथ मनाया जायेगा।
ए0डी0सी0पी0 वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने कहा कि लखनऊ में बहुत समय से हमें सेवा करने का अवसर मिला है और हम देखते आयें हैं कि रबी उल अव्वल के जुलूस का भी स्वागत सभी लोग करते हैं। उन्होने कहा कि इस अवसर पर अमन व शान्ति के लिए और अवाम को सुहूलत उपलब्ध कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तैय्यारी में हैं।
डी0सी0पी0 एल आई यू एन सिन्ह, ए0सी0पी0 चौक आई0 पी0 सिंह, ए0सी0पी0 बाजार खाला सुनील कुमार शर्मा, एडिश्नल म्यून्सिपल कमिश्नर ने भी मीटिंग को सम्बोधित किया।
कलीम खाँ ने मेहमानों का स्वागत किया और मौलाना मो0 सुफयान निजामी ने प्रोग्राम का संचालन किया। मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
मीटिंग में उलमा व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और अन्जुमनों के जिम्मेदारों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।