अपराधिक एवं दबंग व्यक्तियों को किया गया जिला बदर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कार्यवाही


(सत्ता की शान)
लखनऊ,18 अप्रैल। पुलिस कमिश्नरेट, पूरी तरह सें कानून सें खेलने खिलाफ कोई भी नरमी नही बरतेंगी चाहे वो कोई भी हो लखनऊ में एक कड़ी कार्यवाही, अपराध करने वाले 03 मनबढ़ एवं दबंग व्यक्तियों को उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सीमा से 06 माह के लिए किया गया जिला बदर। शाहरुख उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र साजिद हुसैन निवासी म0नं0-385/428 फाजिल नगर घण्टाबेग गढ़ैया थाना सआदतगंज, 02-गोविन्दा सोनकर उम्र 31 वर्ष पुत्र मदन सोनकर निवासी 551घ/367 नन्दनगर नटखेड़ा थाना कृष्णानगर,व नूर मोहम्मद उर्फ नूरा उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र मो. हनीफ निवासी न्यू पिंक सिटी हैदर कैनाल नाला के पीछे थाना पारा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने जिला बदर किया।