शिया पीजी कॉलेज लखनऊ नव निर्मित बिल्डिंग, विधि संकाय, जो हज़रत इमाम मोहम्मद तकी (अ. स.)का उदघाटन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ

आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10:30 पर शिया पीजी कॉलेज लखनऊ नव निर्मित बिल्डिंग, विधि संकाय, जो हज़रत इमाम मोहम्मद तकी (अ. स.) ब्लॉक है

उक्त नव निर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विक्रम नाथ, न्यायधीश उच्चतम न्यायालय ( पूर्व छात्र, विधि संकाय, शिया पीजी कॉलेज लखनऊ) के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि न्यायमूर्ति श्री करुणेश सिंह पवार, न्यायधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ बेंच, व न्यायमूर्ति श्री राजीव सिंह, न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ बेंच व प्रोफेसर अलोक कुमार राय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, मौलाना यासूब अब्बास सचिव मजलिस ए उलमा व वरिष्ठ सदस्य बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज, सैयद अब्बास मुर्तजा शम्सी , मैनेजर शिया पीजी कॉलेज लखनऊ शामिल हुए।
समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर *अजीज़ हैदर , प्रेसिडेंट बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज, शिया पीजी कॉलेज लखनऊ द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में शिया पीजी कॉलेज के विभिन्न विभागों के सभी शिक्षक गण, अन्य गणमान्य व्यक्ति, व विधि संकाय के सभी शिक्षक तथा विधि के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन विधि संकाय के इंचार्ज डॉक्टर एस एम हसनैन के उद्बोधन से हुवा। आपने अपने उद्बोधन में कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा कॉलेज द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की, और कहा वो दिन दूर नही जब शिया कॉलेज लखनऊ का ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का नंबर वन कॉलेज बनेगा। साथ ही मुख्य अतिथि, व वरिष्ठ अतिथियों के प्रोफाइल के बारे में सभी को जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विक्रम नाथ, वरिष्ठ अतिथि न्यायमूर्ति श्री करुणेश सिंह पवार, न्यायमूर्ति श्री राजीव सिंह सभी ने अपने अपने अनुभव एक विधि के विद्यार्थी से लेकर न्यायमूर्ति बनने तक का साझा किया ।
प्रोफेसर अलोक राय जी ने शिया पीजी कॉलेज के निरंतर हो रहे विकास पर हर्ष व्यक्त किया, जिसके लिए मौजूदा प्रबंधन की प्रसंशा की।
मौलाना यासूब अब्बास, सचिव मजलिस ए उलेमा ने अपने संबोधन में कॉलेज के विकास के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराया और कहा कि जितनी ऊंचाइयों तक मुमकिन होगा वहां तक वह शिया कॉलेज को ले जाने के लिए कर्तव्यबद्ध है।

इसी कार्यक्रम के क्रम में नव निर्मित बिल्डिंग विधि संकाय, हज़रत इमाम मोहम्मद तकी ( अ. स. ) का उदघाटन न्यायमूर्ति श्री विक्रम नाथ ने फीता काट कर किया गया।
कार्यक्रम के ही क्रम में उच्चतम न्यायालय के क्रिमिनल साइड के सुप्रसिद्ध एडवोकेट अबानी कुमार साहू जी जो प्रसिद्ध एडवोकेट राम जेठ मलानी के सहयोगी रहे हैं , हवाला कांड, संजय दत्त जैसे कई प्रसिद्ध केसों में पैरवी की है, आप ने विधि के विद्यार्थीयों को एक लेक्चर दिया। साथ ही उन्हें एक अच्छे अधिवक्ता बनने के गुर भी सिखाए।
कार्यक्रम का अंत सैय्यद अब्बास मुर्तजा शम्सी, प्रबंधक, शिया पीजी कॉलेज के धन्यवाद संदेश से हुवा।

प्राचार्य

डॉक्टर एस एम हसनैन

विधि संकाय,
शिया पीजी कॉलेज लखनऊ