एक करोड़ की ब्लैकमनी को पुलिस ने पकड़ा


नोएडा,18 जनवरी। आचार संहिता लागू होते ही एसएसटी सक्रिय हो गया है। विधानसभा चुनाव में लगातार बड़े पैमाने पर कालाधन खपाने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर गठित एसएसटी ने जांच के दौरान थाना सेक्टर-24 पुलिस व एसएसटी टीम वन ने फार्च्यूनर गाड़ी से 99 लाख 30 हजार 500 बरामद किए।यह रकम कार सवार अरुण पुत्र राजू निवासी करोलबाग व चालक अखिलेश पुत्र संतोष निवासी वजीरपुर दिल्ली से बरामद किए गए हैं। इन लोगों से पैसों के बारे में जानकारी दी गई तो यह कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। थाना 24 की निगरानी में नोटों की गिनती कराई जा रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है। ऐसे में पैसा खपाने का प्रयास भी तेज हो गया है। एसएसटी अधिकारी के मुताबिक के द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। इस चेकिंग के दौरान अब तक की यह पकड़ी गई सबसे बड़ी धनराशि है।इस मामले में आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है विभाग के नोडल अधिकारी पता करने की कोशिश करें कि यह पैसा कहां से लाया गया और कहां का पाने का प्रयास किया जा रहा था।