लखनऊ। बिजली चोरों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है किन्तु कुछ समय बीतने के बाद ही यह बिजली चोर फिर से सक्रिय हो जाते हैं और बिजली चोरी कर बिजली विभाग को बड़े पैमाने पर चूना लगाना शुरू कर देते हैं। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ठाकुरगंज संजीव मिश्रा ने बताया की बिजली चोरो के ख़िलाफ़ जल्द ही बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही साथ ही लम्बे बक़ायादरों के ख़िलाफ़ भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पोलो पर खास तरह के स्टीगर लगाए गए हैं जिसको स्कैन करते ही उस पोल से जितने कनेक्शन हैं पता चल जायेगे और यदि कोई अवैध कनेक्शन है तो तुरंत ही पकड़ में आ जायेगा। साथ ही आम नागरिक भी पोल पर लगे स्टीगर को स्कैन कर विभाग को बिजली चोरी की सूचना दे सकता है जिससे कि उड़न दस्ता ठीक उसी पोल पर पहुँचेगा।
उन्होंने बताया कि हर ट्रांसफार्मर पर एक एक मीटर भी लगाया जाएगा जिससे कि उस ट्रांसफार्मर से सप्लाई होने वाली बिजली की रीडिंग होगी और उस ट्रांसफार्मर से जितने भी उपभोक्ता बिजली इस्तिमाल कर रहे हैं उनके द्वारा किया गया भुगतान कितना है दोनो में अंतर निकाल कर हर ट्रांसफार्मर में कितनी बिजली चोरी हो रही है उसका पूरा लेखा जोखा विभाग के पास होगा इस तरह से बिजली चोरो की पहचान करने में आसानी होगी। बिजली विभाग द्वारा निकाली गई ओटीएस स्कीम में भी बहुत लोगो ने पैसा नही जमा किया जबकि हम लोगो द्वारा लोगो को घर घर जा कर जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया अब कोई यह नही कह सकता कि हमे जानकारी नही दी गईं ऐसे बहुत से लोगो द्वारा अभी भी बक़ाया नही जमा किया गया है उनके ख़िलाफ़ भी कड़ी करवाई की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली मिल सके इसके लिए बिजली विभाग के प्रयास जारी है सभी लाइनें भूमिगत की जा रही है जिन ट्रांसफार्मर में अधिक लोड है या ठीक काम नही कर रहे हैं उनको भी ठीक किया जाएगा।